Science Gk Question in Hindi 2022 For All Competitive Exams

Science Gk Question in Hindi 2022: Hello! all the aspirants, we hope your preparation for upcoming Competition Exams going well. GK Corner also caring about your future. If you are searching for Gk Question in Hindi, then you are at the Right Place. Here we have prepared Gk Question in Hindi for all competitive Exams. By solving these General knowledge questions you can Easily Get 2-4 marks in Examination. Following questions are asked in every competition Exams. So Regularly practice these questions to get a good score in GK Section.

Science Gk Question in Hindi 2022 for RRB NTPC & Group D Exam

सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं (Competitive Exam GK Quiz) में विज्ञान (Railway Science GK Question & Answer) से सम्बंधित प्रशन जरूर पूछे जाते हैं| इन परीक्षाओं के प्रश्न पत्र (NTPC GK Question in Hindi) के ज्यादातर प्रश्न NCRT की किताबों (NCRT Science Quiz In Hindi) में से पूछे जाते हैं, इसीलिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के उम्मीदवारों को कक्षा 6 से लेकर 12 तक की NCRT किताबों को पढने की सलाह दी जाती है| इन किताबों में हर तथ्य को विस्तार से समझाया जाता है| साथ ही परीक्षा से सम्बंधित (Question For RRB NTPC Exam in Hindi) पुराने प्रश्न पत्र भी बेहद महत्वपूर्ण होते हैं| कई प्रश्नों को आगामी परीक्षा के प्रश्नपत्रों में दोबारा पूछा जाता है| नीचे दिए गए वैकल्पिक प्रश्न NCRT की किताबों और प्रतियोगी परीक्षाओं के पुराने प्रश्नपत्रों से लिए गए महत्वपूर्ण प्रश्न (Important Question For RRB NTPC In Hindi) हैं| आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं (Latest GK Questions and Answers For Upcoming Railway NTPC and Group D Exams) में भी इन प्रश्नों के पूछे जाने की सम्भावना है| परीक्षा से पहले ये प्रश्न आपके अभ्यास के लिए अच्छा विकल्प है|

Question: पत्ती का वह भाग जिसके द्वारा वह तने से जुड़ा होता है, उसे कहते हैं?

(A) मध्यशिरा

(B) तना

(C) पर्णवृंत

(D) जड़

Answer –  पर्णवृंत

Question: पौधे का कौनसा हिस्सा उसके सभी भागों में पानी का संचालन करता है?

(A) फूल

(B) पत्ती

(C) तना

(D) जड़

Answer – तना

Question: टमाटर का पौधा है?

(A) शाक

(B) झाड़ी

(C) पेड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – शाक

Question: एक पौधे का कौनसा हिस्सा प्रकाश संश्लेषण के लिए मुख्य है?

(A) पत्ती

(B) तना

(C) जड़

(D) फूल

Answer – पत्ती

Question: निम्बू का पौधा है?

(A) शाक

(B) झाड़ी

(C) पेड़

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – झाड़ी

Question: निम्नलिखित में से कौनसा फूल का हिस्सा नहीं है?

(A) बाह्यदल

(B) पुष्प-योनि

(C) पुंकेसर

(D) शिरा

Answer – शिरा

Question: निम्नलिखित में से जड़ का उदहारण नहीं है?

(A) गाजर

(B) मूली

(C) आलू

(D) चुकंदर

Answer – आलू

Question: पौधों में जल परिवहन होता है?

(A) कैम्बियम के द्वारा

(B) जाइलम के द्वारा

(C) फ्लोएम के द्वारा

(D) बहाय त्वचा के द्वारा

Answer –  जाइलम के द्वारा

Question: धान का खैरा रोग या लघुपत रोग किस तत्व की कमी से होता है?

(A) कैल्शियम

(B) मैग्नीशियम

(C) जस्ता

(D) कॉपर

Answer – जस्ता

Question: पत्तियों में हरिमहीनता किसकी कमी से होती है?

(A) मैग्नीशियम

(B) कैल्शियम

(C) कॉपर

(D) जिंक

Answer – मैग्नीशियम  

Question:  जल बिदुओं के रूप में जल की हानि क्या कहलाती है?

(A) वाष्पीकरण

(B) बिंदु स्त्राव

(C) स्त्रवण

(D) वाष्पोत्सर्जन

Answer –  बिंदु स्त्राव

Question: वाष्पोत्सर्जन मापी यंत्र है?

(A) हाइग्रोमीटर

(B) क्रेस्कोमीटर

(C) क्लाइनोमीटर

(D) पोटोमीटर

Answer –  पोटोमीटर

Question: एड्स होता है?

(A) जीवाणु से

(B) फफूंद से

(C) विषाणु से

(D) कृमि से

Answer –  विषाणु से

Question: निम्नलिखित में से कौनसे जीव में रक्त नहीं होता, पर वे सांस लेते हैं?

(A) केचुआ

(B) मछली

(C) हाइड्रा

(D) मधुमक्खी

Answer –  हाइड्रा

Question: हमारे शरीर में लाल रक्तकणिकाओं का निर्माण किस भाग में होता है?

(A) ह्रदय

(B) यकृत

(C) अस्थिमज्जा

(D)  प्लीहा

Answer – अस्थिमज्जा

Question: व्यस्क मानव शरीर में हड्डियों की संख्या होती है?

(A) 206

(B) 214

(C) 253

(D) 200

Answer – 206

Question:  जल में घुलनशील विटामिन है?

(A) विटामिन C

(B) विटामिन D

(C) विटामिन E

(D) विटामिन A

Answer –  विटामिन C

Question: नवजात शिशु में कितनी हड्डियाँ होती हैं?

(A) 100

(B) 200

(C) 206

(D) 300

Answer – 300

Question: एंजाइम है?

(A) वसा

(B) कार्बोहाइड्रेट

(C) प्रोटीन

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – प्रोटीन

Question: विश्व का सबसे लम्बा पौधा कौनसा है?

(A) यूकेलिप्टस

(B) टेरोकार्पस

(C) पोलीएल्थिया

(D) टेक्टोना

Answer – यूकेलिप्टस

Question: लोहे पर जंग लगना किस परिवर्तन का उदहारण है?

(A) भौतिक परिवर्तन

(B) रासायनिक परिवर्तन

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – रासायनिक परिवर्तन

Question: डेंगू किससे फैलता है?

(A) फल मक्खी

(B) घरेलू मक्खी

(C) मच्छर

(D) तितली

Answer – मच्छर

Question: किसी धातु को गर्म करने पर उसमें कौनसा परिवर्तन होगा?

(A) उत्क्रमणीय

(B) अनुत्क्रमणीय

(C) दोनों

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer – उत्क्रमणीय

Question: विषाणु है?

(A) अकोशिकिया

(B) बहुकोशिकीय

(C) एकोशिकीय

(D) कोशिकीय

Answer – अकोशिकीय

Question: जल की कितनी अवस्था होती है?

(A) दो

(B) चार

(C) तीन

(D) एक

Answer – तीन

Question: निम्न में से कौनसी विषाणु जनित बीमारी मनुष्यों में होती है?

(A) मम्प्स

(B) क्लोरेला

(C) प्लेग

(D) सिफलिस

Answer – मम्प्स

Question: निम्नलिखित में से कौनसा उत्क्रमणीय परिवर्तन का उदहारण नहीं है?

(A) जल से वर्फ

(B) नमक का जल में घुलना

(C) दूध से दही

(D) सभी

Answer – दूध से दही

Question: चेचक किसके द्वारा होता है?

(A) जीवाणु

(B) विषाणु

(C) कवक

(D) प्रोटोजोआ

Answer – विषाणु

Question: नीचे दिए गए परिवर्तन में से कौनसा परिवर्तन उत्क्रमणीय नहीं है?

(A) दूध से पनीर

(B) ठन्डे दूध से गर्म दूध

(C) ऊन से स्वेटर

(D) गीले कपड़े से सूखा कपड़ा

Answer – दूध से पनीर

Question: रोगजनक जीवाणु स्त्रावित करते हैं?

(A) एंटीबॉडीज़

(B) एंटीजन

(C) हार्मोन

(D) इंटरफेरोन

Answer –  एंटीजन

Science Gk Question in Hindi 2022

Question: लोहे को गर्म करने पर क्या होगा?

(A) विस्तार

(B) सिकुड़न

(C) कुछ परिवर्तन नहीं होगा

(D) इसमें से कोई नहीं

Answer – विस्तार

Question: छाड़ाकार जीवाणु कहलाते हैं?

(A) स्पाइरिलम

(B) कोकस

(C) कोमा

(D) बैसिलस

Answer –  बैसिलस

Question: किस क्रिया से पदार्थ में परिवर्तन होगा?

(A) गर्म करने पर

(B) ठंडा करने पर

(C) एक पदार्थ को दुसरे पदार्थ में मिलाने पर

(D) सभी

Answer – सभी

Question: कार्बन का कौनसा अपरूप अधिक कठोर होता है?

(A) हीरा

(B) कोयला

(C) काजल

(D) ग्रेफाइट

Answer – हीरा

Question: कॉपर को वायु में जलाने पर कौन सा यौगिक बनता है ?

(A) कॉपर ऑक्साइड

(B) कॉपर हाइड्राइड

(C) कॉपर हाइड्रॉक्साइड

(D) कुछ नहीं

Answer –  कॉपर ऑक्साइड

Question: लोहे पर भाप की अभिक्रिया से कौन-सा गैस उत्पन होता है ?

(A) ऑक्सीजन गैस

(B) अमोनिया गैस

(C) हाइड्रोजन गैस

(D) नाइट्रोजन गैस

Answer – हाइड्रोजन गैस

Question: जस्ता के अयस्क है ?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) सिनावार

(C) जिंक ब्लेड

(D) बॉक्साइट

Answer – जिंक ब्लेड

Question: इस्पात में कितना प्रतिशत कार्बन है ?

(A) 2%

(B) 4%

(C) 3%

(D) 5%

Answer – 2%

Question: कौन-सी धातु है जो अधिक ताप पर भी ऑक्सीजन से अभिक्रिया नहीं करती है ?

(A) लोहा

(B) ऐलुमिनियम

(C) पोटेशियम

(D) सोना

Answer –  सोना

Question: आभूषण बनाने वाला सोना होता है ?

(A) 24 कैरेट का

(B) 22 कैरेट का

(C) 16 कैरेट का

(D) 20 कैरेट का

Answer – 22 कैरेट का

Question: कौन-सी धातु जल में डालने पर तैरने लगता है ?

(A) निकेल

(B) मैग्नीशियम

(C) कैल्सियम

(D) लोहा

Answer – कैल्सियम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*